Vivo T3 5G
Vivo T3 5G 6.67 इंच (Inch) के बड़े Amoled अमोलेड डिस्प्ले (Display) के साथ आता है। इसमे लगभग 87 % हिस्स्से पर स्क्रीन आती है। इसका आगे का हिस्सा गिलास (Glass Front) का है और बॉडी फ्रेम प्लास्टिक (Plastic Frame) की है। इसका वजन लगभग 185 ग्राम है जो Phone को हाथ में लेने पर काफी हल्का और सही फील होता है। Vivo T3 5G Android 14 के साथ आता है। इसमे 2 हाइब्रिड छोटी सिम लग सकती है।
साथ ही साथ ये फ़ोन डस्ट एंड स्प्लैश रेसिस्टन है मतलब न ही तो ज्यादा डस्ट चिपकती है और थोड़ा बहुत पानी लगने पर ख़राब नहीं होगा।
VivoT3 5G की Memory, Camera और कलर्स ऑप्शन
Vivo T3 5G कई प्रकार की मेमोरी विकल्पों के साथ आता है, इनमे से आप कोई भी चुन सकते है –
- 128 GB मेमोरी और 8 GB रैम
- 256 GB मेमोरी और 8 GB रैम
अगर बात की जाये Vivo T3 5G के कैमरा की तो Vivo T3 5G के मैंन कैमरा के रूप में 50 MP (मेगापिक्सेल) का वाइड एंगल कैमरा देखने को मिल जाता है और 2 MP का माइक्रो (डेप्थ ) कैमरा मिलता है। इस कैमरा से HD फोटोज ली जा सकती है साथ ही फ़्लैश होने से कम रौशनी में भी फोटोज ली जा सकती है। Vivo T3 5G में पनोरमा का ऑप्शन भी मिलता है जिसकी मदद से आप काफी रोचक (Creative) फोटोग्राफी भी कर सकते है।
Vivo T3 5G में सबसे कमल का फीचर्स होने वाला है इसका 4K कैमरा जिसकी मदद से आप बहुत शानदार वीडियो ग्राफी कर पाएंगे साथ ही 1080 पिक्सेल क्वालिटी के वीडियोस ऑप्शन भी है और वो भी 30 फ्रेम प्रति सेकंड की क्वालिटी के साथ, जो की काफी अच्छी वीडियो क्वालिटी मानी जाती है।
Vivo T3 5G दो रंगो में उपलब्ध है जो इस प्रकार है –
- कॉस्मिक ब्लू
- क्रिस्टल फ्लैक
Vivo T3 5G में Loud स्पीकर्स मिलते है जिसकी साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी मानी जाती है । लेकिन साथ 3.5 mm का जैक नहीं मिलता है।
Vivo T3 5G की कीमत
Vivo T3 5G के अलग – अलग वेरिएंट की प्राइस अलग – अलग है। अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर आप Vivo T3 5G को एकदम वाजिब रेट पर खरीद सकते हो।
फ्लिपकार्ट पर इसके 128 GB मेमोरी और 8 GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 18000 रूपए होने वाली है।
Vivo T3 5G के फीचर्स
Vivo T3 5G में आपको बहुत ही गजब के फीचर्स देखने को मिलते है। ये फ़ोन कम्पलीट 5G फ़ोन है इसलिए आप इसमे तेज स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते है। 5G इंटरनेट में वीडियोस या मूवीज स्ट्रीम करते समय बफरिंग नहीं होती है, जिससे आप बिना किसी परेशानी के वीडियोस या मूवीज का मजा ले पाते है। आप आसानी से अच्छे ग्राफ़िक्स के साथ वीडियो गेम्स का मजे ले सकते है।
Vivo T3 5G में 5000 mah की बैटरी और 44 वाट का पॉवरफुल चार्जर मिलता है।
Pros and Cons of Vivo T3 5G (कमिया और खासियत)
Vivo T3 5G की खासियत (Pros) Vivo T3 5G का सेल्फी कैमरा और मेन कैमरा काफी शानदार होने वाला है।
Vivo T3 5G की कमिया (Cons) Vivo T3 5G में जैक नहीं दिया गया है।