WhatsApp Group Invitation
WhatsApp Group Join Now

इस फ़ोन के साथ गेमिंग करो चाहे फोटोज क्लिक करो, हर तरीके से है बेहतर

 श्याओमी Poco X5  

 श्याओमी  Poco X5  6.67  इंच (Inch) के बड़े सुपर अमोलेड डिस्प्ले (Display)  के साथ आता है। इसमे 85 % हिस्स्से पर स्क्रीन आती है।    इसका आगे का हिस्सा गिलास (Glass Front) का है और बॉडी फ्रेम प्लास्टिक (Plastic Frame)  की है। इसका वजन लगभग 189  ग्राम है जो Phone को हाथ में लेने पर सही फील होता है। Xiaomi Poco X5 Android 12  के साथ आता है। इसमे 2 हाइब्रिड छोटी सिम लग सकती है।  

         साथ ही साथ ये फ़ोन डस्ट एंड स्प्लैश रेसिस्टन है मतलब न ही तो ज्यादा डस्ट चिपकती है और थोड़ा बहुत पानी लगने पर ख़राब नहीं होता है।  

श्याओमी  Poco X5 की Memory, Camera और कलर्स ऑप्शन

श्याओमी  Poco X5 कई प्रकार की मेमोरी विकल्पों के साथ आता है, इनमे से आप कोई भी चुन सकते है –

  1. 128 GB मेमोरी और 6 GB रैम 
  2. 256 GB मेमोरी और 8 GB रैम 

अगर बात की जाये Poco X5 के  कैमरा की तो Poco X5 के  मैंन कैमरा के रूप में 48 MP (मेगापिक्सेल) का  वाइड एंगल कैमरा, 8 MP Ultrawide एंगल कैमरा और 2 MP  का  माइक्रो  कैमरा मिलता  है। इस कैमरा से HD फोटोज ली जा सकती है साथ ही फ़्लैश होने से कम  रौशनी में भी फोटोज ली जा सकती है। Poco X5 में पनोरमा का ऑप्शन भी मिलता है जिसकी मदद से आप काफी रोचक (Creative) फोटोग्राफी भी कर सकते है।  

Poco X5 में आप 1080 पिक्सेल क्वालिटी के वीडियोस और वो भी 30 फ्रेम प्रति  सेकंड की क्वालिटी से  बना  सकते हो जो की काफी अच्छी वीडियो क्वालिटी मानी जाती है। 

श्याओमी  Poco X5 तीन रंगो में उपलब्ध है जो इस प्रकार है –
  1. Jaguar black 
  2. Wildcat Blue 
  3. Supernova Green

Poco X5 में Loud स्पीकर्स मिलते है जिसकी साउंड क्वालिटी बहुत अच्छी मानी जाती है । साथ ही 3.5 mm का जैक भी आता है।   

POCO X5 5G colors

श्याओमी Poco X5 की कीमत

श्याओमी Poco X5 के अलग – अलग वेरिएंट की प्राइस अलग – अलग है।  अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर आप Poco X5 को एकदम वाजिब रेट पर खरीद सकते हो।  

फ्लिपकार्ट पर इसके  128 GB मेमोरी और  GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत लगभग  19000  रूपए है।

श्याओमी Poco X5 के फीचर्स  

Poco X5 में आपको बहुत ही गजब के फीचर्स देखने को मिलते है।  ये फ़ोन कम्पलीट 5G फ़ोन है इसलिए आप इसमे तेज स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते है। 5G इंटरनेट में वीडियोस या मूवीज स्ट्रीम करते समय बफरिंग नहीं होती है, जिससे आप बिना किसी परेशानी के वीडियोस या मूवीज का मजा ले पाते है। वैसे भी श्याओमी के फ़ोन्स बेहतर गेमिंग के लिए तो जाने जाते ही है।  इसमे आप आसानी से अच्छे ग्राफ़िक्स के साथ वीडियो गेम्स का मजे  ले सकते है।  

Poco X5 में  5000 mah की बैटरी और 33  वाट का पॉवरफुल चार्जर मिलता है।  इसमे आपको    

Pros and Cons of  Poco X5 (कमिया और खासियत)

Poco X5 की खासियत (Pros) Poco X5 का सेल्फी कैमरा काफी शानदार है और फ़ोन दिखने में भी स्टाइलिश लगता है। 

Poco X5 की कमिया (Cons) Poco X5 का मैन  कैमरा नार्मल  ही  है।

Leave a Comment